बलरामपुर तातापानी महोत्सव का सीएम साय करेंगे उद्घाटन, उदित नारायण और निरहुआ का रहेगा जलवा - तातापानी महोत्सव
Balrampur Tatapani Mahotsav 14 जनवरी से 16 जनवरी तक बलरामपुर में तातापानी महोत्सव चलने वाला है. सीएम खुद महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं. छॉलीवुड, बॉलीवुड का तड़का भी महोत्सव में लगेगा.
बलरामपुर: तातापानी महोत्सव को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में हैं. 14 से 16 जनवरी तक होने वाले तातापानी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. महोत्सव में छॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार भी जलवा बिखेरेंगे. बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
अबूझमाड़ की मलखंभ टीम देगी प्रस्तुति:तातापानी महोत्सव के पहले दिन छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गायक सुनील सोनी और उनकी टीम अपनी प्रस्तुति देंगे. इंडिया गोट टेलेंट की विनर रह चुकी बस्तर के अबूझमाड़ की मलखंभ टीम भी अपना जलवा दिखाएगी. महोत्सव में 14 और 15 जनवरी को लेजर शो भी मंदिर परिसर में किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बॉलीवुड छॉलीवुड और भोजपुरी का लगेगा तड़का: तातापानी महोत्सव में एक बार फिर बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक और लाखों दिलों पर राज करने वाले उदित नारायण अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ आएंगे तातापानी:तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन 16 जनवरी को भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ और उनकी टीम अपनी प्रस्तुति देगी.
सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस के 800 जवान:तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के दौरान परिसर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. महोत्सव में 800 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो महोत्सव कार्यक्रम के साथ ही वीआईपी की सुरक्षा में भी तैनात रहेंगे.