बलरामपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने श्रीकोट में आम सभा को संबोधित किया. आम सभा में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम ने संत आश्रम के लिए राशि देने की भी घोषणा की है.
मंत्री अमरजीत ने गिनाई उपलब्धियां
सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अगर किसी भी तरह कोई समस्या होती है, तो अधिकारियों से संपर्क करें. आम सभा को सबसे पहले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने संबोधित किया. उन्होंने पिछले 3 सालों के भीतर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जो धान खरीदी की है, उसे जनता के सामने रखा. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की साजिशों के बाद भी किसानों का पूरा धान खरीदा गया है.