बलरामपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच दिवसीय सरगुजा प्रवास पर हैं. सीएम अपने दो दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर भी पहुंचने वाले हैं. सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए पूरे क्षेत्र की जनता उत्सुक है. सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने विधायक बृहस्पति सिंह पहुंचे.
पढ़ें-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज सरगुजा दौरा, 13-14 दिसंबर को कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
सीएम अपने 2 दिवसीय प्रवास पर आज यानी शनिवार को बलरामपुर पहुचेंगे. सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विधायक बृहस्पति सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्राउंड में सीएम भूपेश बघेल आम सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सीएम के आने की तैयारी को लेकर कलेक्टर से चर्चा भी की.