छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में सीएम बघेल ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को किया सस्पेंड - cm Bhupesh baghel

बलरामपुर में सीएम भूपेश बघेल ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर उमाशंकर राम को सस्पेंड किया (Water resources department executive engineer suspended ) है. ग्रामीणों की शिकायत पर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यपालन अभियंता को निलंबित किया है.

Water Resources Department engineer suspended
एक्शन में सीएम बघेल

By

Published : May 5, 2022, 5:36 PM IST

बलरामपुर: सीएम भूपेश बघेल बलरामपुर के दौरे पर हैं. सीएम ने यहां जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को सस्पेंड (Water resources department executive engineer suspended ) कर दिया है. मुआवजा वितरण सहित अन्य भुगतान लंबित होने पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की है. इसी वजह से सीएम ने कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया है.

एक्शन में सीएम बघेल

कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम निलंबित: बताया जा रहा है कि ग्रामीणों से जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम की शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री ने उसे तत्काल निलंबित करने का निर्देश (Water resources department Executive engineer suspended by chief minister Bhupesh Baghel) दिया. जिसका आदेश जारी हो चुका है. रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सनावल में मुख्यमंत्री को विभागीय अधिकारी की लापरवाही की जानकारी मिली. जिसके बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर कार्यपालन अभियंता को निलंबित किया गया है.

बलरामपुर में सीएम भूपेश बघेल ने लगाई चौपाल: बलरामपुर में सीएम बघेल ने रामानुजगंज के ग्राम पंचायत आरागाही में जन चौपाल लगाई है. उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी. इस जनचौपाल में स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह और मुख्य सचिव भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details