छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: चिंतामणि महाराज ने अधिकारियों की ली बैठक, छठ पर्व की तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देश - balrampur news

देशभर में छठ का पर्व मनाया जाता है. इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार राजपुर में कोरोना को लेकर लोगों में निराशा है. अब चिंतामणि महाराज के आदेश के बाद छठ व्रतियों में खुशी की लहर है.

chintamani-maharaj-instructed-officials-to-complete-preparations-for-chhath-festival-in-balrampur
चिंतामणि महाराज ने अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Nov 18, 2020, 8:03 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी स्थानों में छठ महापर्व का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा. इसी बीच बुधवार को संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज राजपुर पहुंचे. जहां उन्होंने छठ घाट का निरीक्षण किया, लेकिन इस दौरान छठ पर्व को लेकर लोगों में मायूसी देखने को मिली. इसी लेकर चिंतामणि महाराज ने अधिकारियों की बैठक ली.

राजपुर के लोगों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर छठ पर्व की तैयारी नहीं करने को लेकर पोस्ट किया था, जिससे व्रतियों में काफी निराशा थी. जानकारी होने के बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने अधिकारियों की छठ घाट पर ही बैठक ली. जहां अधिकारियों को कड़े लहजे में छठ पर्व की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. विधायक के इस पहल से व्रतियों में खुशी की लहर है. वहीं छठ पर्व समिति भी अब मेहनत करने की बात कर रही है.

बलरामपुर: धान संग्रहण केंद्र पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह, चौपाल लगाकर सुनी किसानों की परेशानी

जिला के अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश
बैठक में चिंतामणि महाराज ने पंचायत, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. चिंतामणि महाराज ने कहा कि यह एक महापर्व है, जिसमें लोगों की विशेष आस्था रहती है. इसके आयोजन नहीं होने से कई लोग निराश हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही पता चला वह यहां पहुंच गए. साथ ही तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं.

SPECIAL: बलरामपुर में कृषि विभाग की खुली पोल, सरकारी खजाना हो रहा एक्सपायर!

पर्व को लेकर लोगों में खुशी का माहौल

वहीं संसदीय सचिव का निर्देश मिलने के बाद छठ पूजा समिति भी अब इसके तैयारी में जुट गई है. समिति के सदस्यों ने बताया कि उन्हें काफी डर था की तैयारी कैसे करें. शासन के निर्देश काफी सख्त थे. अब संसदीय सचिव से निर्देश मिलने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details