बलरामपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी स्थानों में छठ महापर्व का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा. इसी बीच बुधवार को संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज राजपुर पहुंचे. जहां उन्होंने छठ घाट का निरीक्षण किया, लेकिन इस दौरान छठ पर्व को लेकर लोगों में मायूसी देखने को मिली. इसी लेकर चिंतामणि महाराज ने अधिकारियों की बैठक ली.
राजपुर के लोगों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर छठ पर्व की तैयारी नहीं करने को लेकर पोस्ट किया था, जिससे व्रतियों में काफी निराशा थी. जानकारी होने के बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने अधिकारियों की छठ घाट पर ही बैठक ली. जहां अधिकारियों को कड़े लहजे में छठ पर्व की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. विधायक के इस पहल से व्रतियों में खुशी की लहर है. वहीं छठ पर्व समिति भी अब मेहनत करने की बात कर रही है.
बलरामपुर: धान संग्रहण केंद्र पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह, चौपाल लगाकर सुनी किसानों की परेशानी