छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का दूसरा मक्का खरीदी केंद्र बना राजपुर: चिंतामणि महाराज

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एक दिवसीय बलरापुर दौरे पर रहे. राजपुर में उन्होंने मक्का खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया. मक्का खरीदी की शुरुआत होने से जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है.

By

Published : Jan 12, 2021, 3:20 AM IST

chintamani-maharaj-inaugurates-maize-procurement-center-in-rajpur-of-balrampur
चिंतामणि महाराज ने मक्का खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया

बलरामपुर: रामानुजगंज में मक्का की खरीदी जोर शोर से की जा रही है. अब सामरी विधानसभा क्षेत्र में भी मक्का खरीदी केंद्र की शुरुआत हो गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश का यह दूसरा मक्का खरीदी केंद्र है. जहां पर मक्का खरीदी की जा रही है. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने राजपुर में मक्का खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया. एमएसपी दर पर किसानों का मक्का खरीदा जाएगा.

चिंतामणि महाराज ने मक्का खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया

पढ़ें: संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से पंचायत सचिवों ने की मुलाकात, शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग

मक्का खरीदी की शुरुआत होने से जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है. उनका मानना है कि पहले जो मक्के को 8 से 10 रुपये प्रति किलो बेचते थे. अब उसे 1850 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचेंगे.

पढ़ें: जागरूकता की कमी के कारण महिला अपराधों में बढ़ोतरी: चिंतामणि महाराज

'छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में काम कर रही'

संसदीय सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. अब धान के साथ उनका मक्का भी खरीदी कर रही है. उन्हें बेहतर दाम भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को बस थोड़ा सा ध्यान रखने की जरूरत है. उनका मक्का सूखा हुआ हो और खरीदी के हिसाब से हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details