बलरामपुर:छत्तीसगढ़ के बच्चे आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ देश दुनिया में कदम से कदम मिलाकर चल सके इसके लिए प्रदेश में 51 शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाए जा रहे है. कोरोना गाइडलाइन्स के साथ इन स्कूलों में मोहल्ला क्लास चलाए जा रहे है. बलरामपुर में भी स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू होते ही यहां क्लासेस संचालित हो गईं हैं. कई महीने घर में रहने के बाद अब बच्चे स्कूल आने में भी रूचि दिखा रहे हैं. छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके पैरेंट्स भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल भेजने में काफी सक्रिय हैं.
इंग्लिश में पढ़ने में बचा दिखा रहे रूचि
बलरामपुर जिला मुख्यालय में राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत हो गई है. कोरोना काल में खुले मोहल्ला क्लास में बच्चों को पढ़ाने पेरेंट्स खुद उन्हें लेकर पहुंच रहे हैं. कई महीने तक स्कूल बंद होने से घर में रहने वाले बच्चे भी पढ़ाई को लेकर खासे उत्साहित हैं. बच्चों ने कहा कि काफी दिनों तक स्कूल बंद होने के बाद अब वो स्कूल जा रहे हैं जिससे उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. बच्चों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के नियमों का पालन करते हुए वे रोज स्कूल आ रहे है, और अंग्रेजी में पढ़ाई कर रहे है.
अब स्कूल में इंगलिश में मिल रहे कमांड
इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या कुल 386 है. इस वजह से शिफ्ट्स में बच्चों को बुलाया जा रहा हैं, और पढ़ाई करा रहे हैं. ETV भारत से उन्होंने बताया कि अभी स्कूल पूरी तरह से संचालित नहीं है. मोहल्ला क्लास के रूप में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंगलिश में पढ़ने के कारण बच्चों को काफी इंटरेस्ट आ रहा है और पेरेंट्स का भी इंटरेस्ट जमकर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सारे नियमों का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ऑनलाइन क्लासेस के साथ मोहल्ला क्लास भी चल रही है.
कोरोना गाइडलाइन्स के साथ पढ़ाई