बलरामपुर: जिले के कुसमी में मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन लगाने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मेडिकल स्टोर की आड़ में मेडिकल स्टोर संचालक लोगों का इलाज करता है. बच्ची को सर्दी खाँसी बुखार होने पर परिजन दवाई लेने पहुंचे थे. इजेक्शन लगाने के 5 मिनट बाद बच्ची खून की उल्टी करने लगी थी. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत हुई है. बच्ची की हालात बिगड़ने पर निजी वाहन से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते मे ही दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. child dies after injection in balrampur
बलरामपुर में इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत - Medical store operator is treating in Kusmi
child dies after injection in balrampur बलरामपुर में मेडिकल स्टोर संचालक मासूम बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. दो साल की बच्ची को वायरल होने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद बच्ची खून की उल्टी करने लगी. परिजनों के अस्पताल लेकर पहुंचने के दौरान रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. Medical store operator is treating in Kusmi
अस्पताल अधीक्षक ने लिया संज्ञान :मासूम की मौत के बाद परिजन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ruckus of family in Ambikapur) पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित किया. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि '' मेडिकल दुकान में गलत इंजेक्शन लगा दिया गया जिस वजह से बच्ची की मौत हो गई. परिजनों के आरोप के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने मामले में संज्ञान लिया और बच्ची के शव के पोस्टमार्टम के लिये विशेष टीम बनाई गई है.''
टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम :बच्ची के शव का पोस्टमार्टम एक डॉक्टर, एक शिशु रोग विशेषज्ञ और फोरेंसिक एक्सपर्ट की निगरानी में कराया गया है. बलरामपुर जिले की घटना होने के कारण बलरामपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने तत्काल मामले की जांच के लिये टीम गठित कर दी है. जांच टीम कुसमी गई है पूरे मामले में हर पहलू का खुलासा स्वास्थ्य विभाग की जांच और बच्ची की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.
TAGGED:
balrampur latest news