बलरामपुर :छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीतने वाले उम्मीद्वारों की तलाश में मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में टिकट के दावेदारी को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक आवाज बुलंद करने लगे हैं.इसका जीता जागता उदाहरण रामानुजगंज में देखने को मिला.जहां सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव का दौरा था. जैसे ही आदितेश्वर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे,स्थानीय कार्यकर्ता उनके सामने स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने लगे.इस दौरान अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की के समर्थकों ने आदितेश्वर के सामने नारेबाजी की.कार्यक्रम के दौरान 'हमारा विधायक कैसा हो,अजय तिर्की जैसा हो' जैसे नारे लगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाहिर की नाराजगी :आपको बता दें कि रामानुजगंज में कांग्रेस के अंदर कई दावेदार हैं.ऐसे में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के निर्देश पर स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आदितेश्वर शरण रामानुजगंज आए थे.लेकिन इस दौरान उनके सामने स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपनी आप बीती बताई. कार्यकर्ताओं की माने तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता है.कार्यक्रम में एक समर्थक ने कहा कि लंबे समय से विपक्ष में रहकर भी विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी संगठन के लिए काम किया लेकिन अब सरकार में होने के बावजूद उन्हें सम्मान नहीं दिया जा रहा है.जिस पर आदितेश्वर ने कार्यकर्ताओं की बातें सुनी जाने का आश्वासन दिया.