बलरामपुर:रामानुजगंज और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस ने धान खरीदी और कृषि कानून को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को जो प्रोत्साहन राशि छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है उसमें केंद्र सरकार बाधा डाल रही है.
कांग्रेस ने सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान रामानुजगंज और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर में पत्रकारों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि मोदी की सरकार धान खरीदी में व्यवधान उत्पन्न कर रही है. बरदाना मुहैया नहीं कराया जा रहा है और ना ही समर्थन मूल्य पर धान का उठाव किया जा रहा है. केंद्र सरकार किसानों से पहले भी छलावा करते आ रही है. वर्तमान में भी किसान हितैषी होने का जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से खोखला है.
पढ़ें- भाजपा किसानों के पक्ष में है या विरोध में स्पष्ट करें: कांग्रेस कमेटी
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर सुनील सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा सिर्फ बयानबाजी पर भरोसा कर रही है. पूर्व के रमन शासनकाल में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में जो कुछ हुआ है वह सामने है. किसानों को न तो बोनस दिया गया और ना ही समय पर उन्हें भुगतान मिला. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस देकर किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है. ये बीजेपी के गले की फांस बनी हुई है. प्रदेश में सरकार नरुवा गरुवा घुरुवा बाड़ी, गोधन योजना जैसे कई योजनाओं के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी शायद भूल चुकी हैं कि भाजपा ने कहा था कि स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागू करेंगे, किसानों को फसल की लागत पर डेढ़ गुना जोड़कर दाम देंगे वह भाजपा ने नहीं दिया.