छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस को अधिकारियों पर नहीं रहा भरोसा'

एसडीएम और तहसीलदार के लापता होने की खबर वायरल किए जाने को लेकर बीजेपी ने विधायक बृहस्पति सिंह पर जमकर निशाना साधा है.

BJP targets Congress MLA
बीजेपी का कांग्रेस विधायक पर निशाना

By

Published : Jan 23, 2021, 5:15 PM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज में एसडीएम और तहसीलदार के लापता होने की खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. बीजेपी नेता ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि ये फर्जी खबर क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह ने वायरल की है. दरअसल, रामानुजगंज के एसडीएम और तहसीलदार सुबह 9 बजे से शासकीय कार्यक्रम के दौरे पर गए थे. लेकिन विधायक ने एसडीएम और तहसीलदार को काम से गायब बता दिया और उनकी सूचना देने वाले को 1100 रुपये इनाम देने की बात कही थी.

बीजेपी का कांग्रेस विधायक पर निशाना

बीजेपी का कहना है कि दोनों अधिकारी शासकीय कार्यक्रम में गए थे, लेकिन विधायक ने द्वेष की भावना से ऐसा किया. विधायक बृहस्पति सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. इससे पहले भी विधायक ने भरी जनसभा में अधिकारियों को गर्म पानी में डूबा कर मारने की बात कही थी.

पढ़ें-बलरामपुर: बीजेपी नेताओं ने किया भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पर गंभीर आरोप

बीजेपी नेताओं का कहना है कि राजनीतिक द्वेष में विधायक रामानुजगंज में बीजेपी के अरुण केसरी के मकान तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर आ गया, इस कारण उन्होंने आईएएस रैंक के अधिकारियों की कीमत 1100 रुपये लगा दी. सत्ता के नशे में चूर विधायक को कर्मचारी अधिकारी पर विश्वास नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details