बलरामपुर: जिले के राजपुर में धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं. 13 जनवरी को राजपुर के पानी टंकी के पास विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया. धान खरीदी केंद्र की अनियमितता को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
धान खरीदी को लेकर भाजपा का प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप पढ़ें : आम जनता के लिए फरवरी तक उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन : भूपेश बघेल
किसानों का प्रदर्शन
भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवनाथ यादव का आरोप है कि बारदाने का बहानाकर प्रदेश के 9 विधानसभा के किसानों का धान नहीं खरीदा गया. उन्होंने कहा कि मक्का खरीदी का उद्घाटन किया जा रहा है, लेकिन मक्का ठीक नहीं होने की बात कह रहे हैं. धान खरीदी को लेकर उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे. यादव ने यह भी कहा कि इस किसान आंदोलन में उन्हें सामरी विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि किसान अपने साथ नांगर, फावड़ा, जुवा, लेकर कोई फट्टा बोरा लेकर आंदोलन में शामिल हों.