बलरामपुर:जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित शुभम पेट्रोल पंप में गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब एक बाइक में पेट्रोल भरने के दौरान अचानक आग लग (Bike Caught Fire While Filling Petrol in balrampur) गई. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पंप में पेट्रोल डलवाते ही आग की लपटों में घिर गई बाइक - Petrol pump personnel averted the accident
बलरामपुर के पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के दौरान एक बाइक में आग लग (Bike Caught Fire While Filling Petrol in balrampur ) गई. लेकिन पेट्रोल पंपकर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
कैसे लगी आग : जानकारी के मुताबिक 11 बजे के करीब बलरामपुर के शुभम पेट्रोल पंप में पैशन प्रो बाइक में पेट्रोल भरने के दौरान ही बाइक में आग लग (major accident in balrampur petrol pump) गई. बाइक जलने लगी. इस दौरान पेट्रोल भरने वाले पाइप के नोजल में भी आग पकड़ ली.लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
टल गया बड़ा हादसा :बाइक में आग लगते ही मौके पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग को (Petrol pump personnel averted the accident) बुझाया.जिसके कारण आग ज्यादा नहीं फैली. थोड़ी देर में आग की लपटें कम हुई और आग बुझ गई. पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया.