छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्भपात के बाद बलरामपुर की महिला ने तोड़ा दम, स्वास्थ्य सेवाओं पर उठ रहे सवाल ! - बलरामपुर की महिला का गर्भपात के बाद मौत

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर के ग्राम कालिकापुर में गर्भपात के बाद एक महिला की मौत हो (woman died in balrampur ) गई. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

Big negligence of health department
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

By

Published : Jun 3, 2022, 11:42 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आयी (Big negligence of health department) है. दरअसल, बलरामपुर के कालिकापुर गांव में गर्भपात के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो (Woman dies after abortion) गयी. मृत महिला का झारखंड के गोदरमाना में संचालित नारायण निजी क्लिनिक में बीते दिन गर्भपात हुआ था. लेकिन गर्भपात के थोड़ी देर बाद ही महिला की मौत हो गई.

जिसके बाद क्लिनिक की संचालक अमिता उपाध्याय और सभी स्टाफ क्लिनिक बंद करके मौके से फरार हो गए. मृतिका के परिजनों की रिपोर्ट पर रामचंद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शुक्रवार दोपहर में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत महिला का पोस्टमार्टम कराया गया.

बलरामपुर में महिला की मौत

निजी क्लिनिक में किया गया था महिला का गर्भपात: गर्भवती महिला अपने पति के साथ रामानुजगंज से सटे हुए झारखंड के ग्राम गोदरमाना में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट क्लिनिक में गर्भपात कराने के लिए गई थी. जहां गर्भपात के थोड़ी देर के बाद उसकी मौत हो गई. महिला के मौत के बाद जब उनके परिजन निजी क्लिनिक पहुंचे. तब तक वहां के चिकित्सक और स्टाफ क्लिनिक बंद करके मौके से फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि नारायण क्लिनिक की संचालिका अमिता उपाध्याय के द्वारा सभी गाइडलाइन और नियमों को दरकिनार करते हुए यहां रुपयों के लालच में धड़ल्ले से गर्भपात कराया जा रहा था.

पेट में दर्द की जांच के लिए गए थे निजी क्लिनिक:इस विषय में मृतिका के पति मुमताज ने बताया कि उनकी पत्नी दो से ढ़ाई महीने की गर्भवती थी. कुछ दिनों पहले से महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया था. जिसके बाद चिकित्सक दर्द के कारण की जांच और इलाज कराने के लिए झारखंड के गोदरमाना में नारायणा क्लिनिक में पहुंचे. वहां पहले सोनोग्राफी किया गया. लेकिन सोनोग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट महिला और उनके पति को नहीं दिखाई गई.

जल्द अबॉर्शन कराने की दी गई सलाह:नारायणा क्लिनिक में महिला और उनके पति को वहां की संचालक अमिता उपाध्याय ने बताया कि महिला का जल्द से जल्द अबॉर्शन कराना पड़ेगा नहीं तो भविष्य में कैंसर हो सकता है. चिकित्सक की बात सुनकर महिला और उनके पति दोनों डर गए. चिकित्सक की सलाह पर गर्भपात कराने के लिए राजी हो गए.

क्लिनिक में तालाबंद कर हुए फरार: गर्भपात के थोड़ी देर बाद ही महिला की हालत गंभीर होने लगी. स्थिति को देखते हुए नारायण क्लिनिक रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी गई. चिकित्सकों ने कहा कि महिला थोड़ी देर में ठीक हो जाएगा. लेकिन महिला का पति जैसे ही उसे लेकर रामानुजगंज शासकीय सीएचसी पहुंचा तो वहां के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. गर्भपात के बाद महिला के मौत की जानकारी मिलते ही क्लिनिक को बंद करके नारायण क्लिनिक के सभी चिकित्सक और स्टाफ मौके से भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ें:राजनांदगांव की पोहा मिल के पट्टे में फंसने से महिला की मौत

रामानुजगंज सीएचसी में महिला का पोस्टमार्टम: आज शुक्रवार दोपहर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details