छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में मूकबधिर की पिटाई से मौत का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस - बलरामपुर के वाड्रफनगर पुलिस चौकी

Balrampur crime news बलरामपुर के वाड्रफनगर पुलिस चौकी में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने मूकबधिर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद दिव्यांग भुलई आयाम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब वाड्रफनगर पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

Balrampur police engaged in investigation
मूकबधिर की पिटाई से मौत का मामला

By

Published : Dec 1, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 11:05 PM IST

बलरामपुर: वाड्रफनगर पुलिस चौकी में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने मूकबधिर युवक की बेरहमी से पिटाई (beating of divyang in Balrampur) कर दी. सड़क पर जुलुस निकालते हुए बेरहमी से पिटाई की जिसके बाद दिव्यांग भुलई आयाम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दिव्यांग भुलई आयाम मूक-बधिर था इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब वाड्रफनगर पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है. Balrampur crime news

बलरामपुर में मूकबधिर की पिटाई से मौत का मामला

क्या है पूरा मामला: बलरामपुर के वाड्रफनगर पुलिस चौकी में मूकबधिर युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. युवक का नाम भुलई आयाम बताया जा रहा है. लोगों ने बच्चा चोरी के शक में युवक को पकड़ा और सड़क पर जुलुस निकालते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिसके बाद अंबिकापुर में पिटाई से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें:बलरामपुर में मृत किसान की ऋण पुस्तिका पर धान बेचने की कोशिश


घायल अवस्था में युवक को CHC में कराया गया था भर्ती: वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी शशांक गुप्ता ने बताया कि "4 अक्टूबर को मृतक भुलई आयाम (31 वर्ष) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों को उस दौरान मारपीट की जानकारी दी गई थी. police engaged in investigation after video viral


पुलिस ने शुरू की खोजबीन:इस मामले में पुलिस ने शुरुआत में समझौता कराते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. पुलिस ने इतने गंभीर मामले में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं किया था. लेकिन अब वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने खोजबीन (Balrampur police engaged in investigation) करने में जुट गई है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details