छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bear death in balrampur: बलरामपुर में भालू की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी वन विभाग की टीम - रघुनाथ नगर फोरेस्ट रेंज

बलरामपुर में जंगली भालू की मौत पर वन विभाग में हड़कंप का माहौल है. जिले के रघुनाथ नगर फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम केनवारी खास में भालू की संदेहास्पद मौत हुई है. वन विभाग भालू की मौत के कारणों की खोज में जुटा है.

bear death in balrampur
बलरामपुर में भालू की मौत

By

Published : Jan 14, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 7:32 AM IST

बलरामपुरःबलरामपुर में जंगली भालू की मौत पर वन विभाग में हड़कंप का माहौल है. जिले के रघुनाथ नगर फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम केनवारी खास में भालू की संदेहास्पद मौत हुई है. अलसुबह खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने भालू के शव को देखा. इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग जांच में जुटा है. इससे 3 महीने पहले करंत प्रवाहित तार की जद में आकर बलरामपुर में भालू की मौत हुई थी.

बलरामपुर में भालू की रहस्मय मौत की यह पहली सूचना नहीं है. देखा जाय तो पिछले एक साल के भीतर जिले में एक साल के भीतर करीब आधे दर्जन भालूओं की मौत हो चुकी है. जबकि उनके हमले में करीब दो दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं.

एक साल में करीब आधे दर्जन भालूओं की मौत

पिछले साल शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र में 3 फरवरी को 1 भालू की मौत हुई. कुसमी वन परिक्षेत्र में 10 मार्च को 2 भालूओं की मौत हो गई थी. वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में 31 अगस्त को 1 भालू की रहस्यमय मौत हुई. रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र में 21 अक्टूबर को 1 भालू की मौत हो गई थी. अब 14 जनवरी को रघुनाथनगर में ही 1 भालू का शव मिल गया. जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र में 3 महीने के भीतर 2 भालूओं की मौत से वन विभाग भी सकते में है. 6 मौतों में 2 भालूओं की मौत आपसी संघर्ष में हुई. अन्य भालूओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज कोरोना के बाद तोड़ रहे दम

21 लोग घायल, एक ने गंवाई जान
वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 1 साल में बलरामपुर जिले में भालूओं के हमले से 21 लोग घायल हुए हैं. वहीं, 1 नागरिक ने भालू के हमले में अपनी जान गंवा दी. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी दैनिक जरूरतों के लिए जंगल जाते हैं. पिछले 1 साल के आंकड़े को देखा जाए तो 21 घायल और 1 मृत व्यक्ति भी अपनी दैनिक जरूरतों के लिए जंगल में वनोपज, लकड़ी लेने या फिर मवेशियों को चराने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान भालूओं ने उन्हें अपना निशाना बनाया.


11 लाख रुपए से अधिक दी गई क्षतिपूर्ति राशि
वनविभाग के अनुसार बलरामपुर जिले में जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक भालूओं के हमले में जान गंवाने वाले और घायल होने वालों को पिछले 1 साल में क्षतिपूर्ति राशि के नाम पर 1106833 (ग्यारह लाख छ: हजार आठ सौ तैंतीस रूपए) की क्षतिपूर्ति राशि दी गई है. 1 नागरिक की मौत होने पर 6 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किया गया. 21 लोगों के घायल होने पर 493833 रुपए की क्षतिपूर्ति राशि सहायता प्रदान किया गया है. 2 पशुओं के मौत पर 13000 रूपए का क्षतिपूर्ति दी गई है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details