बलरामपुर : जिले के कोटपाली गांव में बीते रात करीब 9:30 बजे अपने खेत में मक्के की फसल की रखवाली करने जा रहे ग्रामीण सुनील कोड़ाकू के ऊपर दो भालूओं ने अचानक हमला कर ( Bear attacks villager in kotpali) दिया. इस हमले में सुनील कोड़ाकू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें बलरामपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
bear Attack in Balrampur : कोटपाली में ग्रामीण पर भालुओं का हमला - kotpali of Balrampur
bear Attack in Balrampur बलरामपुर के कोटपाली गांव में मक्का फसल की रखवाली करने खेत जा रहे किसान पर भालूओं ने हमला कर दिया है. घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कहां का है मामला : जिले में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है. बीती रात ग्राम पंचायत कोटपाली में दो भालूओं ने मिलकर ग्रामीण सुनील कोड़ाकू पर हमला कर दिया. बता दें कि यह मामला बलरामपुर के गणेश मोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटपाली का (kotpali of Balrampur) है. जहां बीते रात को सुनील कोड़ाकू खेत में लगी मक्के की फसल का पहरा देने के लिए जा रहा था. उसी दौरान बीच रास्ते में मादा भालू अपने बच्चे के साथ सड़क पर घूम रही थी. तभी अचानक भालू ने सुनील कोड़ाकू पर हमला कर दिया. भालूओं के हमले से सुनील कोड़ाकू गंभीर रूप से घायल हो गया.