छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bear Attack in Balrampur: लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला - Balrampur Rajpur Forest Range

बलरामपुर राजपुर फोरेस्ट रेंज के तहत ग्राम पहाड़ खडूआ जंगल में लकड़ी लेने गई हुई महिला पर भालू ने हमला बोल दिया. इस हमले में महिला लहूलुहान हो गई. महिला को अंबिकापुर रेफर किया गया है.

Bear Attack in Balrampur
बलरामपुर में महिला पर भालू ने किया हमला

By

Published : Jan 9, 2022, 7:43 AM IST

बलरामपुरःबलरामपुर राजपुर फोरेस्ट रेंज के तहत ग्राम पहाड़ खडूआ जंगल में लकड़ी लेने गई हुई महिला पर भालू ने हमला बोल दिया. इस हमले में महिला लहूलुहान हो गई. महिला की गंभीर हालत देख अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

दंतेवाड़ा में वन अधिकार पट्टा के लिए सालभर से भटक रहे बड़े कारली पंचायत के ग्रामीण

दूसरी महिलाओं की साहस से बची जान

घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया. बलरामपुर के ग्राम पहाड़ खडूआ निवासी 55 वर्षीय पुनि साय गांव कि अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी लेने के लिए झपी पहाड़ जंगल में गई थी. तभी भालू ने अचानक से उसके उपर हमला बोल दिया. महिला के सिर व कंधे पर काफी चोटें आई हैं. महिला की चीख-पुकार सुनकर दूसरी महिलाएं पहुंचीं, तब जाकर भालू मौके से भागा.

घटना की सूचना के बाद राजपुर फोरेस्ट रेंज रेंजर अजय तिवारी ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रामप्रसाद तिर्की ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details