बलरामपुर:जिले में संचालित पंजाब नेशनल बैंक के हितग्राहियों को अपना पैसा निकालने के लिए 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करके बलरामपुर जाना पड़ रहा है. बैंक में रुपए निकालने के लिए बारिश में पिकअप वाहन में प्लास्टिक का त्रिपाल ढंक कर दर्जनों ग्रामीण संचालित पंजाब नेशनल बैंक जाते हुए दिखाई दिए. बलरामपुर जिले में संचालित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कुसमी, शंकरगढ़, वाड्रफनगर, राजपुर, रामचंद्रपुर और बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायतों में खाते खोले गए हैं.
वृद्धा पेंशन के लिए खाने पड़ते हैं लाइन में धक्के यह भी पढ़ें:MSP में पंजीयन होने के बाद भी धान नहीं बेच पा रहा बलरामपुर का किसान
80-100 किलोमीटर दूरी तय कर राशि निकालने आते हैं बुजुर्ग
अपने खाते में आए वृद्धा पेंशन के लिए और रोजगार गारंटी बुजुर्गों को 80-100 किलोमीटर की दूरी तय करके विकासखंड शंकरगढ़, कुसमी, वाड्रफनगर, राजपुर के सूदूरवर्ती गांव से अपने पैसे निकालने बलरामपुर आना पड़ता है. लोगों को दिनभर लाइनों में लगकर खड़े रहना पड़ता है. बुजुर्गों के लिए यह परेशानियों का सबब बनता है.
सुबह से शाम तक करना पड़ता है इंतजार
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपने पैसे निकालने के लिए जिला मुख्यालय बलरामपुर जाना पड़ता है. सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करना पड़ता है. उनका पूरा दिन व्यर्थ हो जाता है. इसके बावजूद कभी-कभी उनका पैसा नहीं निकल पाता और निराश होकर उन्हें वापस अपने घर लौटना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:निलंबित IPS अफसर जीपी दिल्ली में गिरफ्तार, देर शाम ACB/EOW की टीम जीपी को लेकर पहुंचेगी रायपुर
प्राइवेट च्वाइस सेंटर लेते हैं 200-300 कमीशन
ग्रामीणों ने बताया कि च्वाइस सेंटर या प्राइवेट आहरण केंद्र में ग्रामीणों से पैसे निकालने के नाम पर 200-300 रुपए का कमीशन लेते हैं. जिले भर में एक ही ब्रांच होने के कारण गरीब बुजुर्ग मजदूर एवं वृद्ध वर्ग के लोगों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अपने क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र की व्यवस्था मांग रहे ग्रामीण
खाता धारकों का कहना है कि उन्हें कई बार आश्वासन मिला है कि लोक सेवा केन्द्र द्वारा अपने क्षेत्र में ही हितग्राही ग्रामीणों को पैसे मिल जाएंगे, लेकिन यह अब तक नहीं हो सका है. ग्रामीणों की मांग है कि उनके क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्रों की व्यवस्था कर दी जाए. जिससे ग्रामीणों को इस बड़ी समस्या से निजात मिल सके.