बलरामपुर:अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों मे बांस से बने सामान का इस्तेमाल लोग घरों में करते हैं. यही कारण है कि इसकी डिमांड भी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक होती है. खासकर सूपा और दउरा तो लोगों के घर-घर में होता है. हालांकि समय के साथ इसके जगह पर लोगों ने आधुनिक प्लास्टिक से बने सामानों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. बावजूद इसके कुछ ग्रामीण आज भी बांस से हर दिन इस्तेमाल होने वाले सामानों को बनाते हैं, क्योंकि विकल्प उतना बेहतर नहीं होता, जितना बांस से बनीं सामान होती है. कई लोग आज भी बांस से उपयोगी सामान बनाकर उसे बाजार में ऊंचे दामों में बेचते हैं.
बांस के सामान बनाकर चला रहे पूरा परिवार: दरअसल, हम बात कह रहे हैं बलरामपुर जिले के हिम्मत गहरवार की. ये तूरी बसोर जाति से हैं. बांस का सामान बनाना इनका पारिवारिक व्यवसाय है. यही कारण है ये इसी को बनाकर बेचते हैं. इसी से इनका घर परिवार चलता है. या यूं कहें कि इसी से इनकी आजीविका चलती है. हिम्मत गहरवार का पूरा परिवार मिलकर बांस से दैनिक उपयोग का सामान तैयार करता है. बांस शिल्प इनका पैतृक व्यवसाय है. ये पूरा परिवार बांस से तरह-तरह के उपयोगी सामान बनाकर बेचते हैं. बांस से बनाए सामान बेचकर ही अपना गुजर-बसर करते हैं. ये परिवार पीढ़ी-दर-पीढ़ी बांस से बना सामान बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
हमारे पूर्वज बांस के सामान बनाने का काम करते थे. पूर्वजों को देखकर यह काम सीखा है. हमारी तूरी जाति बांस के सूपा, दउरा, टोकरी, झांपी सहित बांस के अन्य सामान बनाने का काम करती है. हम इससे ही अपनी आजिविका चलाते हैं. - हिम्मत गहरवार, बांस शिल्पकार