छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur Young Voters: पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित हैं बलरामपुर के युवा वोटर्स, चाहते हैं ऐसी सरकार ! - फर्स्ट टाइम वोटर्स

Balrampur Young Voters छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवंबर माह में होने हैं. बलरामपुर में वोटिंग 17 नवंबर को होना है. चुनाव से पहले ETV भारत की टीम हर विधानसभा क्षेत्र की जनता की राय लेने पहुंच रही है. बलरामपुर के फर्स्ट टाइम वोट करने वाले और अन्य युवा मतदाताओं ने विधानसभा चुनावों को लेकर क्या कहा जानिए. Chhattisgarh Election 2023

Balrampur Young Voters Mood
बलरामपुर के युवा वोटर्स की राय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 1:18 PM IST

बलरामपुर के युवा वोटर्स की राय

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वोटर्स में उत्साह है. जनता की जनप्रतिनिधियों से अपनी अपनी उम्मीदें हैं. ETV भारत ने ऐसे युवाओं से बात की, जो पहली बार अपना वोट देंगे. बलरामपुर के युवा मतदाताओं ने खुलकर अपनी बात रखी. कॉलेज में पढ़ाई करने वाले युवा मतदाताओं ने रोजगार के मुद्दे को लेकर प्रमुखता से अपना पक्ष रखा. साथ ही चुनाव में सोच-समझकर जागरूकता के साथ मतदान करने की अपील की.

पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित हैं युवा मतदाता: लोकतंत्र के त्यौहार में युवा मतदाता शामिल होने के लिए तैयार हैं. बलरामपुर शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

युवाओं के लिए रोजगार सबसे अहम मुद्दा: ईटीवी भारत से बात करते हुए फर्स्ट टाइम वोटर्स ने आगामी विधानसभा चुनाव में रोजगार को उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. युवाओं का कहना है कि वे ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं, जो उन्हें भविष्य में रोजगार दे सके. साथ ही उनके क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को बेहतर कर सके.

"हम ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं, जो आने वाले भविष्य में सभी युवाओं को रोजगार दे सके और सभी को सहयोग करे. युवाओं से अपील है कि किसी के बहकावे में न आएं. सोच समझकर ही मतदान करें. ऐसी सरकार चुनें, जो उन्नति की ओर ले चले." - सीमा सिंह, फर्स्ट टाइम वोटर्स

Raipur West Assembly People Expectations: रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कैसा नेता चाहिए, जानिए जनता जनार्दन की राय ?
Mohammad Akbar Filed Nomination :कवर्धा में मोहम्मद अकबर ने भरा नामांकन, कांग्रेस सरकार की वापसी का दावा, लेकिन बिगड़ सकता है खेल
Rajnandgaon News: फेस्टिव सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने फूड फैक्ट्रियों पर डाली रेड, इलाके में मचा हड़कंप

"रोजगार देने वाली वाली सरकार चाहिए": शासकीय कॉलेज के छात्र अनिल यादव ने मतदान करने को लेकर खुशी जाहिर है. उन्होंने लोगों से सोच-समझकर अच्छे उम्मीदवार को वोट करने की अपील की है ताकि भविष्य में शिक्षित युवाओं को नौकरी मिले. गांव में बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था करे, क्षेत्र की समस्याओं को दूर करे और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कर सके. छात्र मुकेश राय ने मतदान को जरूरी बताया है. उनका मानना है कि सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए.

"मैं अपने वोट का महत्व जानता हूं. मुझे यह पता है कि किसे वोट देना चाहिए और कैसी सरकार चुनना चाहिए. कॉलेज में पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. युवाओं से मेरी अपील है कि मतदान जरुर करें. मतदान से ही देश का विकास संभव है. यह सभी के लिए जरूरी है." - विवेक यादव, छात्र, शासकीय कॉलेज बलरामपुर

युवाओं को चाहिए काम करने वाली सरकार:फर्स्ट ईयर के छात्र रोहित गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में छात्रों के हित में काम करने, जनहित में कार्य करने वाली सरकार को चुनने की बात कही. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने और जागरूक रहने की अपील. जो उम्मीदवार युवाओं के हित में कार्य करेंगे उन्हें चुने.

Last Updated : Oct 18, 2023, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details