Balrampur News: कटहल के नीचे छिपाकर लकड़ी की तस्करी - कटहल के नीचे छिपाकर लकड़ी की तस्करी
छत्तीसगढ़ की लकड़ी की झारखंड में तस्करी की जा रही थी. आरोपी कटहल के नीचे 20 इमारती लकड़ी की सिल्ली छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया.
कटहल के नीचे लकड़ी की तस्करी
By
Published : Jun 5, 2023, 10:41 AM IST
बलरामपुर:जिले के जंगलों से बेशकीमती इमारती लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है. तस्कर कटहल के नीचे लकड़ियों को छिपाकर झारखंड ले जा रहे थे. इस बीच चांदो पुलिस ने वाहन रोककर पूछताछ की. तलाशी के दौरान कटहल के नीचे से 20 लकड़ी की सिल्ली बरामद की गई.पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा तस्कर जंगल के रास्ते फरार हो गया है.
मुखबिर से मिली सूचना: पूरा मामला बलरामपुर के चांदो थाना क्षेत्र का है. चांदो पुलिस को मुखबिर से लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस गाड़ियों को रोककर तलाशी ले रही थी. इस दौरान एक वाहन को पुलिस ने रोका. वाहन में ऊपर तो कटहल था लेकिन नीचे इमारती लकड़ी की 20 सिल्ली थी.
एक आरोपी फरार: पुलिस ने मामले में एक तस्कर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तारआरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं, दूसरा आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में है. साथ ही चांदो पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
वन विभाग की लापरवाही:जिले के जंगलों से लगातार बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी हो रही है. हालांकि वन विभाग इसे लेकर सतर्क नहीं हैं. यही कारण है कि तस्कर नये-नये तरीकों को अपनाकर लकड़ी की तस्करी करते रहते हैं. इस बार भी तस्कर छत्तीसगढ़ से इमारती लकड़ी मशीनों की मदद से काटकर झारखंड में तस्करी कर रहे थे.