छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, गड़बड़ी का लगाया आरोप - राशन दुकान संचालक

बलरामपुर के वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत डोंगरो के ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन का गबन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि, हितग्राहियों के विरोध करने पर संचालक उन्हें धमकी देता है.

memorendum against ration shop operator
राशन दुकान संचालक के खिलाफ ज्ञापन

By

Published : Aug 29, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 8:43 AM IST

बलरामपुर:जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत डोंगरो में शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है.ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन कम देने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान संचालक के इस रवैये से वे काफी परेशान है.

राशन दुकान संचालक के खिलाफ ज्ञापन

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन लगातार शिकायत के बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे मजबूर होकर उन्होंने SDM को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन दुकान संचालक मृत लोगों के नाम पर भी राशन निकाल रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद खाद्य अधिकारी ने इसपर जांच कर दो दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही है.

लगातार आ रही शिकायत

इससे पहले रायगढ़ ग्राम पंचायत झरियापाली के ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन कम देने, गाली-गलौज करने और मारपीट समेत जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: ग्रामीणों ने की राशन दुकान संचालिका को हटाने की मांग, गड़बड़ी का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक रेहाना खान हितग्राहियों को कम राशन देकर कार्ड में ज्यादा दिखाती है और बाकी के राशन को वो ब्लैक में बाजार में बेच देती है. जब हितग्राही उनसे कम राशन देने की बात पर सवाल पूछते हैं, तो वो उनके साथ बदसलूकी करती है.

पढ़ें: गट्टागुडुम के ग्रामीणों की कलेक्टर से मांग, गांव में खुले सरकारी राशन दुकान

वहीं कांकेर के पखांजूर में मुफ्त में दिए जाने वाले राशन का पूरा पैसा लिया जा रहा है. आरोप है कि इसेबेड़ा पंचायत के राशन दुकान संचालक कार्डधारियों से राशन का पूरा पैसा ले रहा है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details