बलरामपुर:जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत डोंगरो में शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है.ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन कम देने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान संचालक के इस रवैये से वे काफी परेशान है.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन लगातार शिकायत के बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे मजबूर होकर उन्होंने SDM को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन दुकान संचालक मृत लोगों के नाम पर भी राशन निकाल रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद खाद्य अधिकारी ने इसपर जांच कर दो दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही है.
लगातार आ रही शिकायत
इससे पहले रायगढ़ ग्राम पंचायत झरियापाली के ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन कम देने, गाली-गलौज करने और मारपीट समेत जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.