बलरामपुर: नगर पंचायत राजपुर के कांग्रेसी पार्षद पुरनचंद जायसवाल का एक वीडियो सेशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में कांग्रसी पार्षद खुद ही सफाई करने नाली में उतर गए और कुदाल से नाली की सफाई करने लगे. इस घटना का वीडिया अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बलरामपुर में नालियों की सफाई करने लगे कांग्रेस पार्षद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - कांग्रेस पार्षद का वीडियो वायरल
Balrampur video viral बलरामपुर में नगर पंचायत राजपुर के कांग्रेसी पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सीएमओ ने नाराज हैं. किसी ने इस वाकये का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जिसके बाद से यह वीडियो वायरल हो गई है. Balrampur News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 6, 2023, 12:44 PM IST
जनता ने मुझे चुना, इसलिए सफाई की जिम्मेदारी मेरी:कांग्रेस के पार्षद पुरनचंद जायसवाल का कहा, "यहां नालियों की सफाई नहीं होती, जिससे मोहल्ले में बदबू आती है. सड़कों पर गंदगी पड़ी रहती है. मेरे पास शिकायत करने मोहल्ले के लोग पहुंचते हैं. मैं इस वार्ड का पार्षद हूं, जनता ने मुझ पर भरोसा करते हुए पार्षद के रूप में चुना है. इसलिए सफाई की जिम्मेदारी मैंने खुद ही अपने कंधों पर उठा लिया और नालियों की सफाई कर रहा हूं. ताकि सीएमओ की आंख खुले तो यहां साफ-सफाई कराएं."
नाली की सफाई करने खुद उतरे कांग्रेसी पार्षद:पुरनचंद जायसवाल, बलरामपुर में नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 04 से कांग्रेसी पार्षद हैं. पुरनचंद जायसवाल आज सुबह कुदाल लेकर नाली की सफाई करने खुद ही उतर गए. उन्होंने कुदाल हाथ में ली और गंदी नालियों की सफाई करने लगे. मोहल्ले के लोग पार्षद को नाली की सफाई करते हुए देखकर चौंक गए. वहीं किसी ने पार्षद के द्वारा नाली की सफाई करने का बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.