बलरामपुर:माता-पिता अपने बच्चों को यह सोचकर स्कूल भेजते हैं कि वे पढ़ लिखकर खूब तरक्की करेंगे, लेकिन क्या होगा जब भविष्य बनाने वाला ही भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा हो. हम बात कर रहे हैं ऐसे शिक्षक कि जो बच्चों को अंग्रेजी तो पढ़ा रहे हैं, लेकिन खुद ही नहीं जानते कि फरवरी की स्पेलिंग क्या है. ये शिक्षक कहीं और के नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हैं. यानी 'दिया तले अंधेरा'. वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला नवगई में शिक्षक छात्रों का भविष्य कैसे गढ़ रहे हैं, आप ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए वीडियो में देख सकते हैं.
महिलाओं और बच्चों को कानूनी अधिकारों की दी जा रही जानकारी
टीचर बच्चों को अंग्रेजी के महीने की स्पेलिंग तो सिखा रहे हैं, लेकिन उन्हें खुद फरवरी की स्पेलिंग नहीं आ रही है. यहीं नहीं बल्कि ये गुरु जी ईयर और नोज की स्पेलिंग भी गलत लिखकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. हर रोज बच्चों को गलत स्पेलिंग के साथ अंग्रेजी सिखाई जा रही है और ये मासूम बच्चे दिन रात मेहनत कर गलत स्पेलिंग याद कर रहे हैं.