बलरामपुर:जिले के गर्म जल स्त्रोत तातापानी में तीन दिवसीय संक्रान्ति पर्व महोत्सव का समापन हो गया. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में धूमधाम से महोत्सव संपन्न हुआ. महोत्सव में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने अपनी गायकी से समां बांधा. ट्राइबल फैशन वॉक शॉ का भी आयोजन किया गया.
लाखों लोगों की उमड़ी भीड़:14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव मेला देखने के लिए छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश से लाखों लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बांधा समां:तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन मंगलवार रात भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे भी तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंची. दोनों कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. निरहुआ और आम्रपाली को देखने बड़ी संख्या में लोग पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचे थे. लेकिन कार्यक्रम जल्दी खत्म होने को लेकर आक्रोशित हो गए और सैकड़ों कुर्सियां तोड़फोड़ कर दिया.