बलरामपुर:तातापानी महोत्सव 2023 का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल तातापानी पहुंचें हुए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट के अन्य मंत्री मंच पर बैठे हुए थे. इसी दौरान सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने अपने उद्बोधन के दौरान बहुत ही दर्द भरे लहजे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. यह कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यक्रम है और बलरामपुर जिले में ढाई विधानसभा आते हैं. सभी जगह कांग्रेस के विधायक निर्वाचित हैं जबकि मंच वाले फ्लेक्सी पर मुख्यमंत्री के साथ सिर्फ एक ही विधायक का फोटो लगा है, जिससे हमारे निर्वाचन क्षेत्र सामरी से आए हमारे कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. मंच से हजारों की भीड़ के सामने चिंतामणि महाराज की नाराजगी से गहमागहमी का माहौल बन गया.
Balrampur Tatapani Festival: पोस्टर नहीं लगने से नाराज संसदीय सचिव ने सीएम के सामने बयां किया अपना दर्द - संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज
बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तातापानी महोत्सव का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया. इस दौरान मंच पर लगे फ्लेक्सी पोस्टर में सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का फोटो नहीं लगा. जिसके कारण मंच से ही चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सामने ही अपनी गहरी नाराजगी जताई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चा फिर से गर्म हो गई है.
मुख्यमंत्री ने किया नजर अंदाज:बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र से विधायक चिंतामणि महाराज के इस शिकायत के बाद मंच के नीचे से टीएस बाबा जिंदाबाद का नारा गूंज उठा. हालांकि चिंतामणि महाराज के इस शिकायत को मुख्यमंत्री ने नजर अंदाज कर दिया. भरे मंच से भाषण के दौरान की गई. इस शिकायत के बाद क्षेत्र में कई तरह के चर्चा शुरू हो गई हैं. जन चर्चा के अनुसार चिंतामणि महाराज को टीएस सिंहदेव गुट का समर्थक माना जाता है. शायद इसीलिए मंच में लगे फ्लेक्सी पोस्टर में सिर्फ एक ही विधायक का फोटो लगा और टीएस सिंहदेव के समर्थक अन्य विधायक का फोटो फ्लेक्सी से गायब रहा.
हजारों की भीड़ के बीच मुख्यमंत्री से शिकायत: चिन्तामणि महाराज एक सुलझे विधायक में गिने जाते हैं. फिर भी हजारों के भीड़ में भरे मंच से मुख्यमंत्री से इस तरह की शिकायत किया जाना और मुख्यमंत्री की खामोशी इस बात का जिंदा सबूत है. कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी चरम पर है. हालांकि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं किया.