बलरामपुर: होली त्यौहार के करीब आते ही बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग नक्सली इलाकों में काफी सतर्क हो गई है. जिले के SP रामकृष्ण साहू ने खुद इसकी कमान संभाली है. उन्होंने खुद दूरस्थ नक्सली इलाकों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से बात की और उन्हें जागरूक करने की कोशिश की.
नक्सल प्रभावित इलाकों के दौरे पर बलरामपुर SP रामकृष्ण साहू नक्सल क्षेत्रों के दौरे पर SP
SP रामकृष्ण साहू ने झारखंड सरहद से लगे हुए नक्सल प्रभावित गांव जलजली बन्दरचुआ, सबाग सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा किया और उन इलाकों में संगवारी पुलिस के कार्यक्रमों को पहुंचाने की कोशिश की. SP ने कहा इन इलाकों में झारखंड पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. जिससे नक्सली घटनाओं पर अंकुश लगे. रामकृष्ण साहू ने सामरीपाठ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बन्दरचुआ पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. साथ ही बल के अधिकारियों को कैंप की सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन दिए.
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली के जंगल में नक्सलियों ने लगाया चेतावनी बैनर
जवानों की भी समस्या सुनी
पुलिस अधीक्षक ने स्पंदन कार्यक्रम के तहत जवानों की समस्या सुनी और तत्काल निराकरण भी किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जनचौपाल लगाकर ग्राम बन्दरचुआ के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनसे क्षेत्र के संबंध में जानकारी भी ली. ग्रामीणों को वर्तमान समय में हो रहे अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई. इसके साथ ही उससे बचाव के लिए जागरूक भी किया. इसके बाद वे सबाग कैंप पहुंचे. कैंप की साफ-सफाई उत्कृष्ट पाए जाने पर उन्होंने कैंप प्रभारी हरविंदर नरवाल की तारीफ की और जिला पुलिस की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
कैंप निरीक्षण के बाद जवानों के साथ पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबाग का निरीक्षण किया. नक्सल संवेदनशील ग्राम गदामी, जलजली, मरेवाडीह भ्रमण कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से मुलाकात भी की. बलरामपुर पुलिस की तरफ से नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर जवान उत्साहित नजर आए.