बलरामपुर: जिले में अपराधों और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के रोकथाम के साथ-साथ अपराध पर रोक लगाने के लिए बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू की एक अच्छी पहल देखने को मिली है. पत्रकारों के साथ हुए एक मीटिंग में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिले के किसी भी चौकी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के संबंध में, अपराध के संबंध में या फिर चौकी थाना में पुलिसकर्मियों के शिकायत दर्ज नहीं करने के संबंध में मोबाइल के जरिए उन्हें मैसेज भेजकर लोग समाज में सेवा योगदन दे सकते हैं.
एसपी ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे व्हाट्सअप पर भी उन्हें सूचना भेज सकते है. एसपी साहू ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.