छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर SP ने सार्वजनिक किया अपना मोबाइल नंबर, जनिए वजह - Balrampur SP made his mobile number public

बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू की एक अच्छी पहल देखने को मिली है. पत्रकारों के साथ हुए एक मीटिंग में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया है.

balrampur-sp-made-his-mobile-number-public
बलरामपुर एसपी ने सार्वजनिक किया अपना मोबाइल नंबर

By

Published : Nov 3, 2020, 12:23 PM IST

बलरामपुर: जिले में अपराधों और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के रोकथाम के साथ-साथ अपराध पर रोक लगाने के लिए बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू की एक अच्छी पहल देखने को मिली है. पत्रकारों के साथ हुए एक मीटिंग में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिले के किसी भी चौकी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के संबंध में, अपराध के संबंध में या फिर चौकी थाना में पुलिसकर्मियों के शिकायत दर्ज नहीं करने के संबंध में मोबाइल के जरिए उन्हें मैसेज भेजकर लोग समाज में सेवा योगदन दे सकते हैं.

बलरामपुर एसपी ने सार्वजनिक किया अपना मोबाइल नंबर

एसपी ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे व्हाट्सअप पर भी उन्हें सूचना भेज सकते है. एसपी साहू ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

पढ़ें:शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस की नेक पहल, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

एसपी ने अपने इस 9479193800मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया है. उन्होंने बताया कि इसे सार्वजनिक करने के पीछे कई कारण है. उनकी मंशा नशे से युवाओं को दूर रखकर समाज और राष्ट्र निर्माण में युवाओं कि भागीदारी को सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश कर रही है. एसपी ने कहा कि व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से लोग अपनी परेशानी या अन्य कोई भी समस्या के बारे में उन्हें जानकारी दे सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details