बलरामपुर:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में इस साल रामनवमी काफी धूमधाम से मनाई गई. पूरा शहर राममय हो गया. भव्य शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. रामनवमी पर भक्तों का उत्साह देखने लायक था. शहर में पहली बार इतने भव्य तरीके से रामनवमी पर्व मनाया गया. रामानुजगंज में निकाली गई राम दरबार की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. राम मंदिर में दीपोत्सव में 2100 दीपक जलाए गए. दर्जनभर से ज्यादा झांकिया निकाली गई.
यह भी पढ़ें:कोंडागांव में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों रामभक्त:रामानुजगंज नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई. हजारों की संख्या में राम भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए. आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी राम दरबार की झांकी निकाली गई. रामनवमी पर विभिन्न वार्डों की ओर से अलग-अलग झांकियां निकाली गई. रक्तदाता सेवा समिति ने रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर झांकी निकाली. संगिनी महिला समूह की ओर से भी झांकी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं.