बलरामपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरा प्रदेश लॉक डाउन है. जिले के सभी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस लोगों से इसका पालन करने के लिए अनोखा तरीका अपना रही है. दरअसल जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद कुछ लोग पालन नही कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस उसे पकड़कर 'मैं समाज का दुश्मन हूं' जैसे पॉमप्लेट पकड़ाकर घुमा रही है.
बलरामपुर: धारा 144 का पालन नहीं करने वालों पर अनोखी कार्रवाई - पॉमप्लेट पकड़ाकर कार्रवाई
कोरोना वायरस को लेकर पूरा प्रदेश लॉक डाउन है. बावजूद कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस लोगों से इसका पालन करने के लिए अनोखा तरीका अपना रही है.
![बलरामपुर: धारा 144 का पालन नहीं करने वालों पर अनोखी कार्रवाई Unique action against those who do not follow Section 144 in Balrampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6527731-thumbnail-3x2-balram.jpg)
पुलिस की कई टीमें लगातार सभी इलाकों में घूम रही है. आवारा घूम रहे युवकों पर पुलिस अनोखे तरीके से कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अधिकारी अपने साथ कुछ पॉमप्लेट रखे हुए हैं. आवारा घूमते हुए कोई भी युवक मिल रहा है तो वो उसे उस पॉमप्लेट को पकड़वाकर घूमा रहे हैं साथ ही उसकी फोटो भी उतार रहे हैं. जिसमें यह लिखा हुआ है की 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं मास्क नहीं लगाउंगा, मैं घर पर नहीं रहूंगा'.
पुलिस का ये प्रयोग काफी सफल भी हो रहा है और घरों पर बैठे लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं, क्योंकि जनता कर्फ्यू के कारण लोगों के घरों से निकलने प्रतिबंधित है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.