बलरामपुर रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव तथा वीआईपी दौरे को लेकर पुलिस तैयारी में जुटी है. सभी जिले की कानून व्यवस्था और ड्यूटी की तैयारियों के मद्देनजर जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में रक्षित केन्द्र बलरामपुर में जवानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस के जवानों को चुनाव के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया.
Balrampur Police Special Training: चुनाव में आपातकालीन स्थिति से निपटने पुलिस की तैयारी, जवानों को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग - बलरामपुर पुलिस की स्पेशल ट्रेनिंग
Balrampur Police Special Training बलरामपुर जिला मुख्यालय में पुलिस जवानों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में संभावित वीआईपी दौरे सहित कानून व्यवस्था के लिए जवानों को लेकर एक्सपर्ट के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 9, 2023, 7:21 AM IST
पुलिस के 52 जवानों को दी गई ट्रेनिंग: आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में संभावित वीआईपी मूवमेंट और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में हैं. रक्षित केन्द्र में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस के 52 जवानों को एक्सपर्ट के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें जवानों को डीएफएमडी, एचएचएमडी, स्मोक कैंडल सहित वायरलेस सेट चलाने की ट्रेनिंग दी गई. स्मोक कैंडल से निकलने वाला धुआं हेलिकॉप्टर या किसी विमान को नीचे आने के लिए लोकेशन बताने के काम आता है.
वायरलेस संचालन का विशेष प्रशिक्षण:बलरामपुर पुलिस की वायरलेस शाखा के अधिकारियों द्वारा जवानों के बीच कोऑर्डिनेशन के लिए वायरलेस संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गतिविधियां, नेताओं के कार्यक्रम, रैलियां और दौरे के दौरान जवानों को वायरलेस के जरिये कोऑर्डिनेशन किया जाता है. साथ ही वायरलेस सेट से संबंधित बारीक तकनीकों की जानकारी भी जवानों को दी गई.