छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करने के लिए बलरामपुर पुलिस की खास मुहिम

सरगुजा आईजी और बलरामपुर एसपी ने मिलकर महिला और नाबालिगों के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए विशेष जागृत चौपाल का आयोजन किया है.

Balrampur police special campaign to reduce crime against women
बलरामपुर पुलिस की खास मुहिम

By

Published : Oct 20, 2020, 8:48 AM IST

बलरामपुर:सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी और बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने महिला और नाबालिगों के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए एक अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के तहत लोगों को अपराधों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है. पुलिस विभाग कोविड-19 से बचाव के लिए भी अभियान चला रहा है.

जागृति चौपाल
पुलिस की चौपाल

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नया कृषि कानून! 27-28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में राजपुर में महिला जन जागरूकता चौपाल लगाकर नाबालिगों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से समझाया गया. सभी से अपराधियों से सजग रहने का आग्रह किया गया. पुलिस ने चौपाल में मौजूद नाबालिगों को लैंगिक अपराध, गुड टच-बैड टच की जानकारी दी. यह अभियान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू पूरे जिले में चला रहे हैं.

लोगों को जागरूक करती पुलिस

जागरूक बने रहने की सलाह

पुलिस गांव-गांव में महिला जागरूकता अभियान 'जागृति चौपाल' लगाकर महिलाओं और बच्चों को जागरूक कर रही है. पुलिस ने ग्रामीणों को गांव में बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही. साथ ही मोबाइल पर किसी अजनबी के एटीएम नंबर, पिन वगैरह मांगने के लिए फोन आने पर भी पुलिस को जानकारी देने को कहा. पुलिस ने कहा कि किसी से भी फोन पर एटीएम नंबर, पिन, ओटीपी शेयर नहीं करें. गांव में महुआ शराब ना बनाने, आपस में विवाद ना करने और खुद जागरूक बने रहते हुए कोरोना से बचाव करने की सलाह दी गई. पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details