बलरामपुर: जिले की बसंतपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर धनवार चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाने के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार में लाखों रुपए की नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
यूपी से छत्तीसगढ़ में नशीली पदार्थों की तस्करी: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार की देर रात भी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी उत्तरप्रदेश की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार CG 12 Aj 1468 को रोककर पूछताछ किया गया जिसपर वाहन चालक अमृत लाल राजवाड़े ने पुलिस को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश की. संदेह के आधार पर पुलिस ने जब वाहन को चेकिंग किया तो होंश उड़ गए. कार के पीछे की सीट और डिक्की में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाएं और सिरप बरामद किया गया है.
2.5 लाख की नशीली दवाई जब्त:बलरामपुर की बसंतपुर पुलिस ने धनवार चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान करीब ढ़ाई लाख रुपए कीमत के नशे का खेप बरामद किया है. इसमें अलग-अलग तरह के नशीले टेबलेट, दवाइयां और भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप भी शामिल है. इनमें 1409 नग नशीली कफ सिरप भी है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बनारस से नशीली पदार्थों की तस्करी कर छत्तीसगढ़ के कोरिया में बेचने जा रहा था.