Balrampur Police Preparations: बलरामपुर में चुनावी तैयारियों में जुटी पुलिस प्रशासन, ऐसे दी जा रही ट्रेनिंग - बलवा ड्रिल रिहर्सल
Balrampur Police Preparations: बलरामपुर में चुनावी तैयारियों को लेकर पुलिस मुस्तैद हैं. चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग हर परिस्थिति से निपटने पूरी तरह तैयार है.
बलरामपुर में चुनावी तैयारियों में जुटी पुलिस प्रशासन
बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस ने पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल रिहर्सल किया. इस दौरान एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर भी ग्राउंड में मौजूद रहे. चुनाव के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बलवा ड्रिल रिहर्सल शुक्रवार को किया गया.
बलवा ड्रिल रिहर्सल :बलरामपुर के बलवा ड्रिल रिहर्सल में रैली, विरोध प्रदर्शन ज्ञापन और अचानक उत्पन्न होने वाले परिस्थितियों से निपटने के लिए फुल डेमो रिहर्सल किया गया. बलरामपुर पुलिस की ओर से एंबुलेंस सेवा, फायर ब्रिगेड, आंसू गैस के गोले छोड़कर परिस्थियों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई. बलवा रोकने और उपद्रवियों से निपटने के लिए बलरामपुर पुलिस को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है.
स्मोक कैंडल और वायरलेस सेट संचालन की भी ट्रेनिंग: बलरामपुर विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को लगातार सभी तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. स्मोक कैंडल जलाने और वायरलेस सेट के संचालन के लिए भी खास ट्रेनिंग दी गई थी. स्मोक कैंडल से निकलने वाला धुआं हेलिकॉप्टर या किसी विमान को नीचे आने के लिए लोकेशन बताने के काम आता है. जबकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गतिविधियां, नेताओं के कार्यक्रम, रैलियां और दौरे के दौरान जवानों को वायरलेस के जरिये कोऑर्डिनेशन किया जाता है.
बता दें कि बलरामपुर जिले में 17 नवंबर को यानी कि दूसरे चरण में मतदान होना है. वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी. इस दिन पता चलेगा कि किसके सिर पर सत्ता का ताज सजेगा. वहीं, चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.