बलरामपुर:पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने रविवार को प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान बलरामपुर जिले में हुए स्कॉर्पियो चोरी मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि दो चोरों के साथ एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है. वहीं इसके पहले भी स्कॉर्पियो चोरी के मामले में दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बलरामपुर जिला मुख्यालय से बीते 29 और 30 नवंबर को दो स्कॉर्पियो को चोर, पुलिस अधीक्षक बंगले के करीब 500 मीटर दूरी से ही ले उड़े थे. घटना की जानकारी लगते ही वाहन मालिकों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. पुलिस आरोपियों की पतासाजी करते-करते झारखंड, बिहार तक पहुंच गई.
पढ़ें:रातभर गश्त करती रही पुलिस, मोबाइल दुकान से 80 मोबाइल की हुई चोरी