बलरामपुर:बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार (Balrampur police arrested rape accused) किया है. केस दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
शुक्रवार 7 जनवरी को पीड़िता ने चलगली थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. उसने बताया कि 'बड़े पापा और मम्मी के घर साल 2014 से उसका आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान गांव के ही युवक मनीष एक्का से जान-पहचान हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. 2019 फरवरी महीने में मनीष एक्का ने फोन करके पीड़िता को अंबिकापुर बुलाया . उसी समय आरोपी मनीष ने शादी की बात कर उसके साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाया. नवंबर 2021 को आरोपी अपने मामा के घर बलंगा, अंबिकापुर ले जाकर 2 सप्ताह तक उसे पत्नी के रूप में रखकर शारीरिक संबंध बनाया.