बलरामपुर : जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बसंतपुर का एक शिक्षक अपने बेटे के साथ इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है. शिक्षक निलंबन की कार्रवाई से परेशान है.इसलिए शिक्षक ने इसके लिए कलेक्टर को आवेदन लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है.शिक्षक ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है. न्याय नहीं मिलने पर इच्छामृत्यु देने को कहा है.
क्यों शिक्षक को किया गया निलंबित : पीड़ित शिक्षक का नाम राजेंद्र देवांगन है.जो व्याख्याता के पद पर बसंतपुर हायर सेकंडरी स्कूल में तैनात थे.इसी दौरान शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे.आरोपों के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया. निलंबन के दौरान घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ी और बीमार पत्नी की वक्त पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई.
मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर मुझ पर निलंबन की कार्रवाई की गई.जिसके कारण मेरी पत्नी का स्वर्गावास हो गया.वहीं दूसरे शिक्षकों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है.इसलिए मैंने कलेक्टर महोदय से न्याय मांगा है.''- राजेंद्र देवांगन, पीड़ित शिक्षक