Rakshabandhan Special:"मतदान अवश्य करें" थीम वाले राखियों की बढ़ी डिमांड, जानिए और क्या है खास - राखियों की सी मार्ट में काफी डिमांड
Rakshabandhan Special:बलरामपुर के सी मार्ट में मतदान की अपील वाली राखियां अधिक बिक रही है. "मतदान अवश्य करें" थीम वाले राखियों की सी मार्ट में काफी डिमांड है. ये राखियां गौठान की महिलाओं ने खास तरीके से तैयार किया है.
बलरामपुर:30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है. इससे पहले हर जगह राखी का बाजार सज चुका है. बलरामपुर के गौठानों में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राखियां तैयार कर रखी है. इन राखियों को सी मार्ट में सजाया जा चुका है. सी मार्ट में इन राखियों की बिक्री की जा रही है. इस बार स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राखियां तैयार की है. इन राखियों में विधानसभा चुनाव में वोट की अपील को इंगित किया गया है, ताकि लोग चुनाव में अपने मतदान का सही प्रयोग करें.
सी मार्ट में बिक रही गौठानों में बनी राखियां: बलरामपुर के गौठानों में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने रक्षाबंधन पर रंग-बिरंगी आकर्षक राखियां तैयार की है. इन राखियों को धागा, मोती, लाइट पेपर, कपड़े का टुकड़ा, कूट से तैयार किया है. बलरामपुर सी मार्ट में ग्राहकों के लिए हर तरह की आकर्षक राखियां उपलब्ध है. इनमें से मतदान थीम वाले राखी की काफी डिमांड है.
इस बार सी मार्ट में गोठान की महिलाओं ने काफी आकर्षक राखियां बनाकर भेजा है. सीमार्ट में इस बार इलेक्शन के थीम पर राखी आई है. उसकी डिमंड भी बहुत है. इस राखियों को "मतदान अवश्य करें" थीम पर तैयार किया गया है.-प्रशांत मजुमदार, मैनेजर, सी मार्ट
इस थीम पर तैयार की गई राखियां:स्व सहायता समूह के महिलाओं ने कई थीम पर राखियां तैयार की है. सबसे अधिक इस बार मतदान जागरूकता वाली राखियां तैयार की गई है. विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को ये राखिया बनाई गई है. राखियों पर लिखा है-"मतदान अवश्य करें". इसी थीम बनी खास राखियों की डिमांड अधिक होने से महिलाएं और भी राखियां इसी थीम पर तैयार कर रही हैं.
जानिए क्या है राखियों का रेट:बलरामपुर के सी मार्ट में गौठानों की महिलाओं द्वारा बनाई गई गई राखियों को 20 से 100 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है. इन राखियों की डिमांड बढ़ने से गौठानों में और भी राखियां तैयार की जा रही है.अब तक बलरामपुर सी मार्ट में गौठानों द्वारा बनाई गई 6 हजार रुपए तक की राखियां भेजी जा चुकी है.