छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baby Girl Found In Bushes In Balrampur: बलरामपुर में बेरहम हुई मां की ममता, झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, जानिए कैसे बची बच्ची की जान ? - Baby Girl Found In Bushes In Balrampur

Baby Girl Found In Bushes In Balrampur: बलरामपुर के कोटसरी गांव के झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पाई गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. फिलहाल जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है. बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है.

Newborn baby girl found in bushes in Balrampur
बलरामपुर में झाड़ियों में मिली नजवात बच्ची

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 4:07 PM IST

बलरामपुर:जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे देखा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है. जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में नवजात बच्ची का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जिले के डबरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है. यहां कोटसरी गांव के झाड़ियों में नवजात बच्ची पाई गई है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची का इलाज जारी है.

नवजात बच्ची को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां के SNCU में बच्ची को भर्ती कराया गया. बच्ची फिलहाल स्वस्थ है. शरीर पर ज्यादा चोट के निशान नहीं है.-शांतिनंदन कुजूर, एसएनसीयू प्रभारी

धमतरी में चमत्कार !: मृत पैदा हुई बच्ची को एंबुलेंसकर्मी ने दिया मुंह से ऑक्सीजन, बच्ची हुई जिंदा
surguja: कुछ घंटे पहले ही जन्मी नवजात को कलयुगी पिता ने कुएं में फेंक दिया, हुई मौत
Korba latest news: खांसी की दवा समझकर 4 दिन की बच्ची को मां ने पिला दिया कीटनाशक !

पुलिस ने शुरू की जांच:इस मामले में डबरा पुलिस चौकी की टीम ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस नवजात बच्ची के मां-पिता का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बच्ची झाड़ियों में कैसे पहुंची? किसने मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेंका? इसका पता अब तक नहीं चल सका है. इन सभी सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details