बलरामपुर:छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा बलरामपुर जिले में है. इस चोटी पर "मिशन हर शिखर तिरंगा" ने तिरंगा फहराया है. अब तक इस टीम ने देश भर के चौबीस राज्यों की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है. टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने पैदल ही कठिन चढ़ाई कर 1225 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर तिरंगा झंडा फहराया.
छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी है गौरलाटा की चोटी: बलरामपुर के कुसमी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इदरी पाट में छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा है. इसकी ऊंचाई 1225 मीटर है. मिशन हर शिखर तिरंगा टीम की ओर से अब तक देश भर के चौबीस राज्यों की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया जा चुका है. गौरलाटा पहाड़ी की 1225 मीटर ऊंचाई पर चोटी तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं बनाया गया है.