छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tiranga Hoisted On Gaurlata: छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पर लहराया तिरंगा - Tiranga hoisted on gaurlata highest peak

Tiranga Hoisted On Gaurlata: छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पर "मिशन हर शिखर तिरंगा" ने तिरंगा झंडा फहराया है. इस चोटी की ऊंचाई 1225 मीटर है. स्थानीय लोगों के साथ टीम ने गौरलाटा पर तिरंगा फहराया है. अब तक टीम ने देश के अलग-अलग राज्यों की कुल 24 चोटियों पर तिरंगा फहराया है.

gaurlata highest peak of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 10:12 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा बलरामपुर जिले में है. इस चोटी पर "मिशन हर शिखर तिरंगा" ने तिरंगा फहराया है. अब तक इस टीम ने देश भर के चौबीस राज्यों की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है. टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने पैदल ही कठिन चढ़ाई कर 1225 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर तिरंगा झंडा फहराया.

छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी है गौरलाटा की चोटी: बलरामपुर के कुसमी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इदरी पाट में छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा है. इसकी ऊंचाई 1225 मीटर है. मिशन हर शिखर तिरंगा टीम की ओर से अब तक देश भर के चौबीस राज्यों की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया जा चुका है. गौरलाटा पहाड़ी की 1225 मीटर ऊंचाई पर चोटी तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं बनाया गया है.

Chhattisgarh Independence Day 2023: मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में किया ध्वजारोहण
हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, देश का नाम किया रोशन
Market Buzzing ON Independence Day: बिलासपुर में तिरंगे से सजा बाजार, लोगों की पसंद बनी ट्राई कलर पोशाक

स्थानीय लोग भी टीम के साथ मौजूद: गौरलाटा पहाड़ी की चढ़ाई करने के लिए बहुत ही दुर्गम कठिन रास्ते और पगडंडियां हैं. काफी मुश्किल से यहां के स्थानीय ग्रामीण गौरलाटा की चोटी पर पहुंचते हैं. बता दें कि टीम के सदस्यों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी पहाड़ी की चोटी पर पैदल चढ़ाई की और तिरंगा फहराया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण टीम के साथ सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबलों के जवान भी मौजूद रहे.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र है ये इलाका:दरअसल, बलरामपुर जिले का यह इलाका चारों तरफ से घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. साथ ही यह इलाका झारखंड की सीमा से सटा है. यहां पहले नक्सलियों का खौफ हुआ करता था. लेकिन इस क्षेत्र में नक्सलियों का प्रभाव सीमित हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details