छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur News: सड़कों पर टमाटर फेंकने को मजबूर हैं किसान, लागत मूल्य भी नहीं मिलने पर हो रहा नुकसान, जानिए क्या है वजह? - सब्जी मंडी में किसान

Balrampur News रामानुजगंज की मंडियों में टमाटर की लागत की कीमत नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. मजबूर होकर किसान टमाटर की फसल को सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हैं. Ramanujganj farmers are facing losses

Farmers throw tomatoes on roads in Ramanujganj
टमाटर को सड़कों पर फेंकने मजबूर किसान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 12, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 2:46 PM IST

टमाटर को सड़कों पर फेंकने मजबूर किसान

बलरामपुर: रामानुजगंज के किसान मंडी में टमाटर को सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि उनका लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है और उन्हें नुकसान हो रहा है. ऐसे में टमाटर उत्पादन कर बेचने का क्या फायदा है. किसान निराश होकर मजबूरी में अपने टमाटर सड़कों पर फेंकना पड़ रहा है.

सड़कों पर टमाटर फेंकने को मजबूर किसान: रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान प्रतिदिन रामानुजगंज सब्जी मंडी में सब्जियां लेकर बेचने के लिए आते हैं. यहां के किसान मेहनत कर टमाटर का उत्पादन का उत्पादन कर रहे हैं लेकिन मंडी में उचित दाम नहीं मिलने से निराश होकर सड़कों पर ही टमाटर फेंकने को मजबूर हैं.

4-5 रूपए किलो टमाटर बेच रहे किसान:सब्जी मंडी में किसान अपने खेतों की टमाटर लेकर बिक्री करने पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां सिर्फ 4-5 रूपए किलो दाम पर किसानों को टमाटर बेचना पड़ रहा है. जिससे किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. सब्जी मंडी में बिचौलिए भी सक्रिय हैं, जो गांव के किसानों से सस्ते दामों पर सब्जियां खरीदते हैं. बाद में महंगे दामों पर बेचकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं.

Crop Instead Of Paddy : सरगुजा में बारिश नहीं होने से धान उत्पादक किसान परेशान, विकल्प के तौर पर लगाए ये फसल और कमाएं मुनाफा
Monsoon In Ambikapur: सूखे नहर और डैम, मानसून में भी देरी, अब धान की फसल को लेकर किसान परेशान
Tomato cultivators upset: बंपर फसल ने बढ़ाई टेंशन, टमाटर के सस्ते भाव से किसान हो रहे लाल


200-300 रूपए तक पहुंचा था टमाटर का दाम:जुलाई-‌अगस्त के महीने में टमाटर का उत्पादन नहीं होने के कारण बाहर से महंगें दामों में मंगाया जा रहा था. टमाटर की कीमतें आसमान छू रही थी. टमाटर 200 से लेकर 300 रूपए तक के दामों पर बेचा जा रहा था. लेकिन फिलहाल क्षेत्र में उत्पादन बढ़ने के कारण दामों में कमी आ गई है.

Last Updated : Oct 12, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details