Farmers Perform Puja: बारिश के लिए ढोल नगाड़े बजाकर इंद्र देव को प्रसन्न करने में जुटे किसान
Farmers Perform Puja बारिश की बेरुखी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभार दी हैं. सावन के महीने में भी बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं और अब इंद्रदेव को मनाने में जुटे हुए हैं. बारिश न होने से धान की फसल पर असर पड़ेगा.
इंद्र देव को प्रसन्न करने में जुटे किसान
By
Published : Jul 19, 2023, 7:23 PM IST
बलरामपुर:सावन के महीने में भी अच्छी बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं. ग्राम पंचायत सोनहरा के किसान अब इंद्रदेव को मनाने में जुटे हुए हैं. किसान इंद्रदेव की पूजा कर रहे हैं. ढोल नगाड़े बजाकर नाचते गाते हुए भगवान इंद्र को प्रसन्न करने की कोशिश की जा रही है, ताकि बारिश हो और धान की फसल बेहतर हो सके.
बलरामपुर में बारिश नहीं होने से किसान परेशान: ग्राम पंचायत सोनहरा के किसान लोचन कुमार के मुताबिक ग्रामीणों की मान्यता है कि बारिश नहीं होने पर इंद्रदेव की पूजा करने से इंद्र भगवान प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है. जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसानों को दिक्कत होगी.
सप्ताह भर से ज्यादा बीता, नहीं हुई अच्छी बारिश: बलरामपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय बीतने के बावजूद अच्छी बारिश नहीं हुई है. खेतों से नमी गायब होने की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है. खेत पूरी तरह सूख चुके हैं और अब धान की फसल के लिए सिर्फ बारिश ही एकमात्र उम्मीद है.
बारिश के लिए मेंढक मेंढकी की शादी की भी परंपरा: बलरामपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी मान्यता भी है कि मेंढक मेंढकी की शादी कराने पर इंद्रदेव खुश हो जाते हैं और अच्छी बारिश होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के लिए कई तरह के टोटके भी किए जाते हैं.
अच्छी बारिश न होने पर फसल होगी खराब:ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बारिश कम होने की वजह से खेती करने में काफी दिक्कतें होने लगी है. किसानों ने अपनी मेहनत की कमाई से धान बीज और खाद खरीदकर को खेतों में लगा दिया गया है. जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई तो धान नहीं हो पाएगा.