छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur News: बलरामपुर का ये हॉस्टल बना वायरल फीवर का हॉटस्पॉट, 80 बच्चे बीमार - राजपुर CHC अस्पताल

Balrampur News : बलरामपुर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 70-80 बच्चों को वायरल फीवर हो गया है. सभी बच्चों को राजपुर CHC अस्पताल ले जाया गया. सभी को दवा देकर वापस हॉस्टल भेज दिया गया है. Balrampur hostel became viral fever hotspot

Balrampur hostel became viral fever hotspot
बलरामपुर का ये हॉस्टल बना वायरल फीवर का हॉटस्पॉट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:29 PM IST

बलरामपुर: राजपुर विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 70-80 बच्चे वायरल फीवर की चपेट में हैं. सभी को इलाज के लिए जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से दवा देकर बच्चों को वापस हॉस्टल भेज दिया गया है. सभी बच्चों को सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत है.

वायरल फीवर का हॉटस्पॉट बना एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय इन दिनों वायरल फीवर का हॉटस्पॉट बन चुका है. 70-80 बच्चे वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं. इन बच्चों को हॉस्टल अधीक्षक और स्टाफ राजपुर CHC अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए लेकर गए. सभी बच्चों को दवा देकर वापस भेज दिया गया. ये सभी बच्चे तीन-चार दिनों के अंदर वायरल फीवर की चपेट में आए हैं. लगातार बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से आवासीय विद्यालय के प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बच्चे वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से आदर्श आवासीय विद्यालय के अधीक्षक और स्टाफ बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में पहुंच रहे हैं. ऐसे बच्चों में प्रारंभिक लक्षण वायरल सर्दी-जुकाम ही सामने आ रहा है. बच्चों को मेडिसीन देकर वापस हॉस्टल भेज दिया गया है. अब तक एकलव्य विद्यालय के 70-80 बच्चे यहां ओपीडी में आ चुके हैं.-डॉ रामप्रसाद, बीएमओ, राजपुर

Eye Flu Spreading: बालोद में तेजी से फैल रहा EYE फ्लू, डोंडी के आवासीय विद्यालय के 17 बच्चे संक्रमित, स्कूल में लगाया कैंप
Gaurela Pendra Marwahi : पेंड्रा के शिकारपुर में घर में मिली पति पत्नी की लाश, एकलव्य आवासीय विद्यालय में करते थे काम
Kawardha Ragging Case: कवर्धा रैगिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 छात्र हिरासत में

कुछ दिनों पहले सामने आया था ये मामला: हाल ही में वाड्रफनगर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे हॉस्टल की बदहाली को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. बच्चों को खराब भोजन और दूषित पानी मिलने की बात सामने आई थी, जिसके बाद हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग की गई थी.

दूरदराज के गांव से आकर पढ़ते हैं बच्चे:पूरे देश में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास विभाग की ओर से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चलाया जाता है. यहां सुदूर ग्रामीण इलाकों से आए बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. सरकार की ओर से इन बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details