बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब तेज हो चुकी है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को बलरामपुर जिले की रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस नामांकन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
नामांकन के बहाने कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन:आज बलरामपुर जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट और सामरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, राष्ट्रीय सचिव और सहप्रभारी चंदन यादव समेत दिग्गज नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहेगें. नामांकन के बाद कांग्रेसी नेता रैली निकालकर जनता को संबोधित भी कर सकते हैं.