बलरामपुर: जुलाई का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है. लेकिन जिले में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. जिले में सावन के महीने में भी बारिश नहीं होने के कारण अब तक यहां के नदी और झरने पूरी तरह से सूखे पड़े हुए हैं. इसका असर यहां के प्रसिद्ध अंवराझारिया वाटरफॉल में भी देखा जा सकता है. जो अब तक पूरी तरह से सूखा पड़ा हुआ है. पहले बारिश के मौसम में हर साल यहां सैलानियों की भीड़ दिखाई देती थी. इस वाटरफॉल में पिकनिक मनाने सैंकड़ों लोग आते थे. लेकिन इस साल यहां पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.
बारिश के पानी पर निर्भर है वाटरफॉल: अंवराझरिया वाटरफॉल बलरामपुर जिले की पहचान है. आसपास के क्षेत्रों और दूसरे राज्यों से भी हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं. लेकिन इस साल यह झरना पूरी तरह से सूखा हुआ है. अंवराझरिया वाटरफॉल बारिश के पानी पर ही निर्भर है. हर साल यह वाटरफॉल बरसात के मौसम में पानी से लबालब रहता था. लेकिन इस वर्ष अब तक पूरी तरह से सूख हुआ है. स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि बारिश में यह झरना फिर पानी से भर जायेगा. लेकिन बहुत कम मात्रा में बारिश होने से झरना सूखा पड़ा हुआ है.