बलरामपुर: जिले के महाराजगंज में रविवार को किसान महासम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें कृषि एवं पंचायती राज मंत्री रविन्द्र चौबे और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने हिस्सा लिया. मंत्रियों ने 30 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से होने वाले पुल पुलिया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह, सामरी विधायक चिंतामणि महाराज मौजूद रहे.
जमुआ टांड चनान नदी पर बनेगा पुल:करीब 31 करोड़ के विकास कार्यों में भेलवाडीह से जमुआ टांड चनान नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा. जामवंतपुर से भितीयाही के बीच नदी पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण होगा. इसके अलावा ब्रजबंधा-पिपराही से रामनगर मार्ग चनान नदी पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है.
25 लाख रुपए की लागत से बनेगा किसान भवन: बलरामपुर जिले के किसानों की मांग थी कि, सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाए. इस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मंच से बलरामपुर में किसान भवन बनाने का ऐलान कर दिया.
Chhattisgarh Moustache Politics अमरजीत भगत मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे: कवासी लखमा
2024 में राहुल बनेंगे पीएम: किसान सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने 2023 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए 2024 में राहुल गांधी के पीएम बनने का भरोसा जाहिर किया.
2800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी: मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि "छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 2800 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की घोषणा की गई है. प्रदेश में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा भी राज्य सरकार ने की है." किसान महासम्मेलन में हजारों किसान शामिल हुए. क्षेत्र के किसानों की शिकायत पर, मंत्री रविन्द्र चौबे ने कोटपाली जलाशय नहर के क्षतिग्रस्त होने की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय टीम रायपुर से भेजने की बात कही.