बलरामपुर:रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के गांव में एक परिवार की खुशियां दिवाली पर मातम में बदल गई. सुबह सुबह परिवार के एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर बेरहमी से मार डाला. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथी का हमला: घटना बलरामपुर जिले केरामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज की है. यहां हाथियों के हमले से ग्रामीणों की मौत और फसल नुकसान होना आम बात हो गई हैं. सोमवार को भी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चाकी के रहने वाले बिफन भुइयां सुबह 5 बजे शौच के लिए निकले थे. वनांचल होने के कारण और छत्तीसगढ़ का न्यूनतम तापमान गिरने के कारण अब इलाके में ठंड पड़ने लगी है. जिससे कोहरा भी छाने लगा है. इसी दौरान एक दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग, हाथी के सामने बेबस हो गया और अपनी जान नहीं बचा पाया. हाथी ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला.
मेरे पिताजी सुबह 5 बजे शौच के लिए बाहर निकले थे. हाथी आया और उनको कुचल दिया. फोन से जानकारी मिलने के बाद हम मौके पर गए. उनको पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज अस्पताल लेकर आए हैं. एक हाथी था. - हरिचरण, मृतक का बेटा