बलरामपुर: जिले के आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलावडीह के सैकड़ो छात्र-छात्राएं गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंची. लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर ये स्टूडेंट्स जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इसके बाद ये घंटों अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने डटे रहे. हालांकि आश्वासन के बाद इन स्टूडेंट्स को बैरंग लौटना पड़ा.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, बलरामपुर जिले के भेलवाडीह में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालय के बच्चे अव्यवस्थाओं से नाराज हैं. यहांं पढ़ने वाले बच्चे कक्षा दसवीं की मार्कशीट में फोटो नहीं होने, खेल सामग्री का वितरण ठीक से नहीं होने, समय पर नाश्ता और खाना न मिलने से नाराज हैं. विद्यालय के अव्यवस्थाओं से नाराज बच्चों ने कई बार इसकी शिकायत की. हालांकि कोई फायदा नहीं हुआ. हारकर ये बच्चे गुरुवार को अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. हालांकि यहां भी उन्हें अपर कलेक्टर और संबंधित अधिकारी सहायक आयुक्त ने जांच का आश्वासन दे दिया.
काफी देर तक कलेक्ट्रेट परिसर पर डटे रहे बच्चे:अपनी मांगों को लेकर ये स्टूडेंट्स काफी देर तक कलेक्ट्रेट परिसर पर डटे रहे. ये बच्चे कलेक्टर से मिलने की जिद करते रहे. हालांकि घंटों बाद अपर कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद इन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.