सरगुजा:संभाग अंतर्गत सुदूरवर्ती बलरामपुर जिला अस्पताल को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ (National Health mission Chhattisgarh) की तरफ से कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना 2020-21 की सूची जारी हुई. जिसमें बलरामपुर जिला अस्पताल को प्रथम स्थान मिला है.
जिला अस्पताल में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव तिवारी (Orthopaedic surgeon Dr Rajeev Tiwari) ने कहा कि 'हमारे बलरामपुर जिला अस्पताल (Balrampur District Hospital) के सभी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सकों और अस्पताल में काम करने वाले सभी स्टाफ का सहयोग और योगदान रहा है. जिलेवासियों के लिए यह उपलब्धि है.
राष्ट्रीय स्तर पर फिर सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़, दिव्यांगजनों के कल्याण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार
89.1% अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में पहला स्थान
इस योजना में पूरे प्रदेशभर से 18 जिला अस्पताल, 32 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 160 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 19 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 151 उपस्वास्थ्य केंद्र के बीच हुए सर्वेक्षण में बलरामपुर जिला अस्पताल को प्रथम स्थान (1st rank) मिला है. अंकों की बात करें तो छत्तीसगढ़ के अन्य जिला अस्पताल सामुदायिक प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की तुलना में बलरामपुर जिला अस्पताल को सबसे ज्यादा 89.1% अंक हासिल हुए हैं.
कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना
कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के अंतर्गत शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में साफ सफाई, संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए साल 2015 में योजना शुरू की गई थी. योजना के तहत अस्पतालों को 6 मानकों में अस्पताल का रख रखाव, साफ सफाई, वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सुविधाएं, हायजीन, इंफेक्शन कंट्रोल पर नंबर मिलते हैं. जिला हॉस्पिटल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपये, द्वितीय 20 लाख रुपये और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक केंद्रों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है.